LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कैंप के माध्यम से किया गया कोविड 19 टीकाकरण

गिरिडीह। गावां प्रखंड के बिरने, माल्डा, सेरुआ और अमतरो में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कैंप लगा कर कोविड 19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बुजूर्गों को टीका लगाया जा रहा है। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि उक्त पंचायतों में बुधवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड 19 वैक्सीनेशन का टीका कैंप लगा कर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक लोगों के साथ साथ 45-59 वर्ष के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है। इनमें गंभीर बिमारी वाले लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है। साथ ही प्रखंड के लोगों से अपील करते हुए उन्होने कहा कि कोविड 19 का टीका सुरिक्षत है। किसी के बहकावे में में न आएं। अगर किसी को किसी प्रकार का शक है तो सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons