सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बुखार पीडितों का होगा मलेरिया जांच
कोडरमा। वर्षा के जल जमाव से होने वाली मलेरिया, डेंगु एवं चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। आमजनों को इन बिमारियों से बचाव तथा इसकी रोकथाम के लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक बुखार पीडितों का मलेरिया संबंधित जांच किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भीबीडी सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी आईडीएसपी कोडरमा डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जांच में पॉजिटीव पाये गए मरीजों का उपचार भी किया जाना है।
किया जा रहा है किटनाशीयुक्त मच्छरदानी का वितरण
सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जिले के सुदुरवर्ती एवं मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरों के रोकथाम के लिए किटनाशीयुक्त मच्छरदानी का वितरण भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। वहीं जिले के शहरी क्षेत्र अन्तर्गत सर्विलांस वॉलंटीयर द्वारा घर-घर जाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं मच्छरों के प्रजनन स्थल को नष्ट कर लार्वानाशी, कीटनाशी का छिड़काव किया जा रहा है। इसलिए लोगों से अपील है कि मच्छरों से अपना बचाव करें तथा सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें।