नायक बस के मालिक तिलेश्वर साहू की इलाज के दौरान मौत, अज्ञात हमलावरों ने मारी थी गोली
- आरोपियों से पूछताछ में जुटी है बगेादर पुलिस
गिरिडीह। तीन दिन पहले अज्ञात हमलावरों के गोली के शिकार हुए नायक बस के मालिक तिलेश्वर साहू की मौत शुक्रवार की देर रात को रांची के मेडिका में इलाज के दौान हो गई। तीन दिनों से वे मेडिका में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे, लेकिन शुक्रवार की रात जीवन से जंग हार गए और मौत के आगोश में समां गए।
इधर बस मालिक तिलेश्वर साहू हत्याकांड मामले में बगोदर थाना पुलिस जांच पड़ताल में जूटी हुई है। इस दौरान पुलिस कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। पुलिस को दिए बयान में बस मालिक तिलेश्वर साहू ने काबिज अंसारी, मुन्ना गोप समेत अन्य पर आशंका जाहिर की थी। बयान के आधार पर ही पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। हालांकि अब तक मामले का उद्भेदन नही हो पाया है।
Please follow and like us: