सांसद प्रतिनिधि द्वारा मारपीट के खिलाफ गिरिडीह के धनवार के डीलरों ने दिखाया एकजुटता
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार के लोधीपुर के राशन डीलर के साथ कोडरमा सांसद के प्रतिनिधी चन्द्रशेखर यादव द्वारा किए गए मारपीट का विरोध गुरुवार को डीलरों द्वारा किया गया। हालांकि गुरुवार को डीलरों ने बैठक भी किया। तो सबसे पहले मारपीट के दोषी सांसद प्रतिनिधी चन्द्रशेखर के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया गया। साथ ही डीलर एसोसिएशन के आह्वान के बाद यह भी निर्णय हुआ कि अब हर डीलर राशन का उठाव करेगे। क्योंकि मामले में केन्द्रीय मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने राशन डीलर एसोसिएशन को अपने सांसद प्रतिनिधी के खिलाफ कार्रवाई का भरोषा दिलाया। वैसे एसोसिएशन ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि चन्द्रशेखर यादव को हाल में ही प्रतिनिधि बनाया गया। और इसके बाद एक प्रतिनिधी का डीलरों के साथ ऐसा रवैया। जबकि पूरे जिले के एक-एक डीलर इस कोरोना काल में हर जरुरतमंदो के बीच पूरे पारदर्शी तरीके से अनाज का वितरण कर रहे है। बताते चले कि कोडरमा सांसद प्रतिनिधी चन्द्रशेखर यादव ने धनवार के लोधी गांव के डीलर परमेशवर राम पर अनाज वितरण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर मारपीट किया था। इस दौरान सांसद प्रतिनिधी ने डीलर के स्टाॅक रजिस्टर तक फाड़ डाला था। इसके बाद ही मामला तूल पकड़ा। और डीलरों ने आंदोलन का निर्णय लिया था।