गिरिडीह में कोरोना का ग्राफ आ रहा नीचे, रविवार को आएं 63 नए मामले, तीन की मौत
गिरिडीहः
कोरोना की दुसरी लहर का प्रकोप अभी तक खत्म नहीं हुआ। तो गिरिडीह प्रशासन तीसरे लहर की तैयारी में जुट गया है। वैसे जिले में संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है। क्योंकि रविवार को 24 घंटे के भीतर ही गिरिडीह में कोरोना संक्रमण के 63 नए केस सामने आएं। तो जिले के तीन संक्रमितों की मौत भी हुई। इसमें हिंदु संगठन विहिप के पदाधिकारी अश्विनी भदानी की पत्नी अनिता भदानी की मौत दिल्ली में कोरोना से जंग लड़ते-लड़ते रविवार को हो गया। इस दौरान परिजनों ने उनका दाह-संस्कार दिल्ली में ही कर दिया। वहीं जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल स्थित कोविद हाॅस्पीटल में कोरोना से बगोदर के बेकोपुर के परसाटांड गांव निवासी जगरन्नाथ साव की मौत कोरोना से हो गई। हालांकि स्वास्थ विभाग का कहना है कि उसका सैंपल लिया गया है। लेकिन उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसी प्रकार सदर प्रखंड के ही एक और संक्रमित की मौत कोरोना से हुआ। इस बीच रविवार को आएं 63 नए मामलों के बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 710 के करीब है। लेकिन रविवार को किसी संक्रमित के डिस्चार्ज होने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा नहीं किया गया है। इधर 63 नए मामलों में सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या 29 है। इसमें सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाके के भी संक्रमित शामिल है। जबकि गांवा में 15 तो बेंगाबाद में 9 संक्रमित पाएं गए। वहीं जिले के अन्य प्रखंडो में तीन से चार संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है। जिनकी पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है।