कोरोना वैक्सीन “स्पूतनिक वी” 15 सितम्बर तक आमलोगों को होगा उपलब्ध
रूस। कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया तबाह है। सभी देश अपने स्तर से इस वायरस से बचने के विकल्प तलाश रहे हैं। ऐसे में रूस ने बाजी मारते हुए अगस्त माह में कोरोना वैक्सीन बना लेने का ऐलान किया था। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने बकायदा इसकी घोषणा भी की थी। अब एक बार फिर रूस के एक शीर्ष अधिकारी ने 15 सितम्बर तक कोरोना वैक्सीन को आम लोगों के लिए उपलब्ध करने की बात कही है।
स्वास्थ्य विभाग के टेस्ट के बाद आम लोगों को उपलब्ध होगा वैक्सीन
शीर्ष अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के द्वारा लांच किए गए कोरोना की वैक्सीन स्पूतनिक वी को इसी हफते आम नागरिकों के लिए जारी कर दिया जाएगा। बताया गया कि रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय इस वैक्सीन का टेस्ट शुरू करने जा रहा है। टेस्ट के बाद इसे व्यापक उपयोग की अनुमति दी जाएगी।
Please follow and like us: