गिरिडीह में कोरोना के रफ्तार हुए कम, आएं 129 नए मामले, लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक, छह की मौत
गिरिडीहः
कोरोना के रफ्तार में तो कमी देखा जा रहा है। लेकिन कोरोना से गिरिडीह में मौत के आंकड़ो में कोई कमी नहीं है। पिछले 24 घंटे के भीतर शुक्रवार को जिले में 129 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने किया। लेकिन संक्रमण से बेहतर हुए किसी संक्रमित का आंकड़ा स्वास्थ विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया। लिहाजा, शुक्रवार को आएं नए मामलों के बाद जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ कर 1400 के पार हो गया है। वहीं शहर के सदर अस्पताल स्थित सरकारी कोविद सेंटर में जमुआ की संक्रमित महिला चिंता देवी की मौत हुई। तो बदडीहा के कोविद सेंटर में एक भी संक्रमित की मौत होने की सूचना है। हालांकि इसका अधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाया है। जबकि गिरिडीह शहरी क्षेत्र तीन संक्रमितों की मौत धनबाद में इलाज के दौरान शुक्रवार हुआ। वहीं शहर के मकतपुर के चाौथे संक्रमित की मौत इलाज के दौरान दुर्गापुर में होने की बात सामने आई। जबकि शहर के नगीना सिंह रोड की महिला संक्रमित मंजू देवी की मौत संक्रमण से हुई। तो पटेल नगर के राजेश रवानी की मौत भी शुक्रवार को संक्रमण से शहर के एक नर्सिंग होम में हुआ। इन दोनों के शव का अंतिम संस्कार में परिजनों का पूरा सहयोग शहर के कोरोना यौद्धा राॅकी नवल और मिथुन चन्द्रवंशी ने किया। इधर शुक्रवार आएं नए मामलों में सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से जहां 42 है। तो बेंगाबाद में 22, बगोदर में 21, डुमरी में 14, बिरनी में 5, गांवा में 3, जमुआ में 1 संक्रमित की पुष्टि हुई है। फिलहाल नए संक्रमितों का पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है।