LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोरोना कहर: लाॅकडाउन के बाद खुश होकर गये प्रदेश प्रवासी लौटने लगे घर

मुम्बई मेल एवं कुरला रांची एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों में दो महिला सहित चार पोजीटिव
कुलदीप

कोडरमा। लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद खुश कर रोजगार के लिए प्रदेश गये लोग एक बार फिर कोरोना के कहर के कारण वापस मायुस होकर अपने घर को लौटने लगे है। पिछले एक सप्ताह से मुम्बई मेल से प्रतिदिन 400 से 500 यात्री कोडरमा स्टेशन उतर रहे हैं जो कि कोडरमा जिले के अलावा हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह तथा बिहार के रजौली नवादा के लोग भी शामिल है।
मुम्बई मेल, कुंलरा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस से उतरने वाले यात्रियों ने बताया कि लाकडाउन खुलने के बाद सितंबर और अक्टूबर 2020 में स्पेशल ट्रैनों के जरिए रोजगार करने गए थे। रोजगार मिलने के बाद जिंदगी पटरी पर लौट रही थी। होली पर्व मनाने हेतु घरवालों को पैसे, कपड़े और मिठाई भेजे थे। इसी बीच कोरोना की दुसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू किया और काम पुनः बंद हो गया। जिससे रोजगार प्रभावित हुआ। बेरोजगार होने के बाद हम लोगों के समक्ष घर लौटने के सिवाए कोई दूसरा रास्ता नहीं दिख रहा था। कई युवाओं ने कहा कि घर पर ही रोजगार मिल जाए तो फिर प्रदेश नहीं जाएंगे।

जांच के दौरान पाये गये चार पाॅजिटिव

मुम्बई से कोडरमा होकर चलने वाली मुम्बई हावड़ा मेल एवं कुरला रांची एक्सप्रेस से उतरने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें कोडरमा जिले के लगभग 400 लोगों का सैम्पल कलेक्शन किया गया। जिसमें दो महिला और दो पुरुष के पाॅजीटिव पाए जाने के बाद एम्बुलेंस से डोमचांच स्थित कोविड सेंटर भेजा गया।
इधर आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि महानगरों से आने वाली ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की जांच के लिए शीघ्र ही रस्सी से घेराबंदी कराई जाएगी। प्रसाशन ने अपिल किया है कि लोग मास्क का प्रयोग करें और जांच हेतु प्रशासन को सहयोग करें।

मुम्बई और दिल्ली से आने वाली ट्रेन में बढ़ी वेटिंग लिस्ट

देश के महानगर मुंबई और दिल्ली में बढ रहे कोरोना के मामले के बाद उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड होकर चलने वाली ट्रैनो मे यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। हालात यह हो गया है कि मुम्बई और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर ही सफर की इजाजत है लेकिन इन बोगियों में एक सौ से सवा सौ यात्री सफर कर रहे हैं। ऐसे में दूरी की प्रक्रिया तार-तार हो रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons