बैंड-बाजा एसोसिएशन ने किया गिरिडीह भाकपा माले के साथ बैठक
गिरिडीहः
भाकपा माले के गिरिडीह कमेटी ने रविवार को बैंड-बाजा एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक किया। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने कई समस्याओं को रखा। तो माले नेता राजेश सिन्हा ने एसोसिएशन की परेशानियों को प्रशासन के समक्ष रखने का भरोषा दिलाया। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि पिछले साल लाॅकडाउन की मार सबसे अधिक बैंड पार्टियों को उठाना पड़ा। क्योंकि बैंड पार्टी का रोजगार शादी से लेकर अन्य समारोह पर ही निर्भर है। हालांकि सदस्यों ने यह भी कहा कि कोरोना का प्रभाव इस साल पूरे चरम है। और हालात दिनोंदिन खराब ही होते जा रहे है। ऐसे में राज्य सरकार ने जो दिशा-निर्देश जारी किया है। उसी के अनुसार अब बैंड एसोसिएशन हर समारोह में शामिल होगा, और कोविड प्रोटोकाॅल के तहत बुंकिग करेगा। जिसे संक्रमण का खतरा भी नहीं बढ़े, और बैंड बजाने वालों का रोजगार प्रभावित नहीं हो। इधर बैठक में माले के निशांत भास्कर के अलावे एसोसिएशन के मो. आजाद, राजू दास, शाहिद, सहुद बेलाल, आबिद, नासिर समेत कई सदस्य मौजूद थे।