दम तोड़ने के कगार पर कोरोना संक्रमण, पांच नए मामले आएं सामने, गिरिडीह में रहा कंप्लीट लाॅकडाउन
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना संक्रमण अब दम तोड़ने के कगार पर है। शनिवार को संक्रमण के 5 नए मामले सामने आएं। इसमें तीन सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से तीन तो 2 पीरटांड से संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है। वैसे किसी संक्रमित के डिस्चार्ज होने का स्वास्थ विभाग द्वारा कोई आंकड़ा नहीं दिया गया है। जबकि नए संक्रमितों की पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ था। इधर सरकार के निर्देश पर 36 घंटे के संपूर्ण लाॅकडाउन का खास प्रभाव गिरिडीह जिले में दिखा। सुबह लोगों की नींद टूटी, तो बाजार में पूरा सन्नाटे में डूबा दिखा। दिन चढ़ने के साथ भी बाजार सन्नाटे में पसरा रहा। इस दौरान नगर थाना पुलिस की सख्ती भी नजर आया। ना तो कोई दुकान खुला था, और ना कोई खरीदारी ही दिखें।

खुद थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी पुलिस जवानों के साथ पूरे शहर में गश्ती कर रहे थे। आते-जाते हर वाहन को रोक कर पूछताछ किया जा रहा था। लेकिन वाहन से आने-जाने वाले डाॅक्टर और दवाई का बहाना लेकर आवागमन करते नजर आएं। कमोवेश, जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कंप्लीट लाॅकडाउन का खास प्रभाव रहा। ग्रामीण इलाके के बाजार भी पूरी तरह से बंद ही थे।




