तस्करी के लिए बंगाल जा रहे 50 गौवंश लोड दो ट्रकों को गिरिडीह के बगोदर पुलिस ने दबोचा
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने शनिवार को बड़े पैमाने पर गौवंश लोड दो बड़े ट्रक को जब्त किया। दोनों ट्रकों में 50 से अधिक गौवंश और बछिया के साथ भैंस लोड थे। जिसमें एक ट्रक में 19 गौवंश के साथ 7 बछिया तो दुसरे ट्रक में 17 गौवंश के साथ 5 बाछा और एक भैंस लोड था। लेकिन गौवंश तस्कर दोनों ट्रकों में कू्ररता के साथ गौवंश लोड किए हुए थे। लिहाजा, बगोदर के जीटी रोड से दोनों ट्रक को जब्त करने के बाद पुलिस ने गौवंश को नीचे उतारा, और इलाज कराकर उसे मधुबन गौशाला भेज दिया। इधर बगोदर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दोनों ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गिरफ्तार चालकों में बिहार के छपरा के बभनगांव निवासी पन्ना लाल यादव और काहीनु गांव निवासी जीतन यादव शामिल है।
पूछताछ में दोनों चालकों ने बताया कि छपरा से गौवंश लोड कर बंगाल के मुर्शीदाबाद पहुंचाया जाना था। लेकिन कहां पहुंचाना था। इसकी जानकारी उनदोनों को मुर्शीदाबाद पहुंचने के बाद खबर किया जाता। क्योंकि बंगाल के मुर्शीदाबाद से सभी गौवंशो को बांग्लादेश भेजने की तैयारी था। पूछताछ में चालकों ने छपरा और मुर्शीदाबाद के गौवंश तस्करों के नाम की जानकारी होने से इंकार कर दिया।