पुलिस ने सात जानवरों के साथ पिकअप को किया जब्त, तीन गिरफ्तार
- गावां के सीरी से बैल खरीद कर जा रहा था धनवार का डोरंडा
- माले नेता नागेश्वर यादव ने थानेदार पर किसानों को परेशान करने का लगाया अरोप
गिरिडीह। गावां पुलिस ने शनिवार की देर रात पटना चौक से जानवर लदी एक बोलेरो पिकअप वाहन को जब्त किया है। इस पर सात बैल व बछड़ा को लाद कर गावां के सीरी से धनवार के डोरंडा ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर गावां थानेदार पिंटू कुमार ने स्वयं पटना चौक से जानवर सहित गाड़ी को जब्त कर थाना ले आई। साथ ही वाहन के ड्राइवर सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गावां पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार ड्राइवर सोनु राम, बैल के खरीददार राजेश यादव व अजय यादव को जेल भेज दिया। साथ ही जब्त जानवरों को खरगडीहा गौशाला भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है।
इधर पुलिस द्वारा जानवरों को जब्त किए जाने के मामले में माले नेता नागेश्वर यादव ने गावां थानेदार पर किसानों को परेशान करने का अरोप लगाया है। कहा कि जब्त सभी जानवार बैल है। किसान गावां के सीरी से खरीद कर उसे डोरंडा ले जा रहे थे। जहां बैलों को कृषि कार्य में लगाया जाता। अभी खेती का समय शुरू हो रहा है। ऐसे में छोटे किसान खेतों में हल चलाने को बैल खरीदते हैं। सब कुछ स्पष्ट था कि कहां से खरीद कर बैल को कहां ले जाया जा रहा है। बैल बेचने वाले भी किसान और गौपालक थे। वहीं खरीददार भी किसान हैं और खेती करने के लिए बैल को ले जा रहे थे। कहीं से भी जानवरों की तस्करी की बात सामने नहीं आ रही थी। वावजूद थानेदार ने किसानों की एक न सुनी और उनपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।