LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

प्रखंड स्तरीय सत्यार्थी खेल मेला का किया गया आयोजन

  • युवतियों के बीच कराई गई फुटबॉल व कबड्डी की कराई गई प्रतियोगिता

गिरिडीह। गांवा प्रखंड के खरसान पंचायत के कहुआई खेल मैदान में बुधवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी महेन्द्र रविदास, 20 सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी एमओ प्रदीप राम, मुखिया अनीता देवी व अमित कुमार गुप्ता फिता काटकर व फुटबॉल पर किक मारकर किया। कार्यक्रम के दौरान फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सिर्फ लड़कियों ने हिस्सा लिया। फुटबॉल मुकाबले में तिसरी प्रखंड के पंदनाटांड़ व चकलमुंडा की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं कबड्डी में गावां प्रखंड से मंझने की टीम एवं तिसरी प्रखंड से चकलमुंडा की टीम विजयी रही।

कार्यक्रम को संबोधन करते हुए बीडीओ महेन्द्र रविदास ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन खास कर बच्चियों के लिए विकास के द्वार खोलेगी। कहा कि सभी शिक्षा को बढ़ावा दें और अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर लगातार प्रयास करते रहे। तभी जीवन मे ंसफलता प्राप्त होगी। वहीं फाउंडेशन के राज्य परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन बच्चों के हक एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य करती है।

मौके पर फाउंडेशन के कार्यकर्ता गोविंद कनाल, संदीप नयन, सुरेंद्र पंडित, अमीत कुमार, उदय राय, शिवशक्ति कुमार, भरत पाठक, अजय पाठक, छोटेलाल पांडेय, भीम चौधरी, राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजू, बैंकेटेश, नीरज, पंकज, सतीश, तरुण, जीवाधर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons