प्रेसवार्ता कर गिरिडीह तैलिक साहु समाज ने सरकार से किया खुदरा कारोबारियों को एक लाख तक का कर्ज देने का मांग
गिरिडीहः
गिरिडीह तैलिक साहु समाज के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रेसवार्ता किया। और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का मांग किया। तैलिक साहु समाज के प्रेसवार्ता को समाज के अध्यक्ष बालगोंविद साहु और सचिव धर्मप्रकाश ने संबोधित किया। अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि पूरे झारखंड में ओबीसी का 56 प्रतिशत आबादी रहने के बाद भी राज्य सरकार ने आरक्षण में कटौती करते हुए 14 प्रतिशत कर दिया है। अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि इसे सीधे तौर पर कहा जाएं कि हेमंत सरकार ने संवैधानिक अधिकारों का हनन किया है। लिहाजा, तैलिक साहु समाज हेमंत सरकार से 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग करती है। प्रेसवार्ता के दौरान अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि पिछले दो सालों से महामारी के कारण खुदरा कारोबारी काफी प्रभावित हुए है। केन्द्र सरकार ने राहत पैकेज का एलान भी किया। लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर उसका फायदा खुदरा कारोबारी तक नहीं पहुंच पाया। लिहाजा, तैलिक साहु समाज सरकार से खुदरा कारोबारियों को एक लाख तक का कर्ज देने की मांग करता है। प्रेसवार्ता के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि मुगलों शासकों के खिलाफ लड़ाई में दानावीर भामाशाह ने जो दिलेरी दिखाई थी। ऐसे क्रांतिकारी महापुरुषों के जयंती 23 अप्रेल को राजकीय अवकाश घोषित करें। तो तैलिक साहु समाज ने छतीसगढ़ के तर्ज पर झारखंड में भी तेल घाणी बोर्ड के गठन का मांग किया। इस बीच प्रेसवार्ता में साहु समाज के शुकदेव साहु, देवेन्द्र गुप्ता, देवराज, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका सुचिता देवी और श्याम सुंदर गुप्ता समेत कई मौजूद थे।