LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अधूरे पड़े सरिया अस्पताल अब होगी पूरी, निर्माण कार्य जारी

  • विधायक विनोद सिंह ने नारियल फोड़कर किया शिलान्यास

गिरिडीह। सरिया स्थित सरकारी अस्पताल परिषर में वर्षों से अधूरे पड़े भवन का दूसरा तल्ला तथा स्टॉफ क्वार्टर निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह एवं जिप सदस्य अनूप पांडेय ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया।

मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि मेरे ही विधायकी काल में वर्ष 2009 में उक्त अस्पताल भवन निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी। जिसमें 1 तल्ले तक की ढलाई के बाद निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था। जिसके बाद से अब तक यह कार्य बाधित ही रहा। कहा कि जनता ने मुझे फिर से इस क्षेत्र का नेतृत्व करने का मौका दिया तो प्राथमिकता के तौर पर अधूरे भवन के निर्माण कार्य के दिशा में पहल किया और योजना की स्वीकृति के बाद टेंडर हुआ और आज यह अधूरे भवन तथा स्टाफ क्वार्टर के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है।

कार्यक्रम में माले नेता भोला मण्डल, विजय सिंह, सन्दीप जायसवाल,सोनू पांडेय, जिम्मी चौरसिया, प्रमोद मण्डल, लखन मेहता, केदार मण्डल, समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

  • अस्पताल निर्माण में कोताही बर्दास्त नही: आजसू

सरिया अर्धनिर्मित अस्पताल का दो तल्ला निर्माण कार्य पर आजसू पार्टी के जिला सचिव अनूप पांडेय ने कहा कि आजसू पार्टी अस्पताल निर्माण को लेकर लगातार संघर्षरत रही हैं। कहा कि 15 अगस्त जब देश आजादी दिवस मना रही थी उस दिन आजसू पार्टी ने अस्पताल परिसर में तिरंगा झंडा ध्वजारोहण के बाद अस्पताल का पूर्ण निर्माण को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं ने कार्य प्रारंभ किया। जिसमें सरिया, बगोदर व बिरनी की सैकड़ों जनता ने श्रमदान व आर्थिक सहयोग किया। नतीजतन आज एक तल्ला निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं, जिसकी कीमत अमूमन 10 लाख की हैं। जिसे देखकर झारखण्ड सरकार ने निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए करोड़ों का टेंडर निकाला हैं जो अब दोतल्ला निर्माण कार्य प्रारंभ हुई हैं। श्री पांडेय ने संवेदक को हिदायत देते हुए कहा कि इस बार भवन निर्माण में कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons