LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

करीब डेढ़ करोड़ की लागत से होगा जिले में पार्क व खेल मैदान का निर्माण

  • कई योजनाओं की मिल चुकी है स्वीकृति

कोडरमा। जिला प्रशासन कोडरमा झुमरी तिलैया व कोडरमा शहरी क्षेत्र में आम अवाम के सार्वजनिक हित की बड़ी योजनाओं का निर्माण कराने को लेकर तत्पर है और आमजनों के हित में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि इसका फायदा कोडरमा वासियों को मिले। बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने की भी तैयारी शुरू हो चुकी है। उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसको धरातल पर उतारने का कार्य नगर परिषद् झुमरी तिलैया के द्वारा किया जा रहा है। नगर परिषद् झुमरी तिलैया के वार्ड नं. 22 में गुमो झुमरीयाटांड मैदान (शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप अवस्थित) करीब 5 एकड़ क्षेत्र में पार्क का निर्माण किया जायेगा।

गुमो स्थित पार्क के चारों ओर जॉगिंग ट्रैक के अलावा 100 मीटर के 2 से 3 रनिंग ट्रैक के साथ-साथ पैदल मार्ग का निर्माण किया जायेगा। पार्क में विभिन्न प्रकार के लाइटों के साथ बिजली की पूरी व्यवस्था रहेगी। साथ ही जल निकासी की भी व्यवस्था की जायेगी। इसके अतिरिक्त पार्क में आमजनों के लिए योगा करने के लिए बेहतर डिजाइन किया गया। योगा शेड का निर्माण किया जायेगा। पार्क को घूमने और देखने आ रहे लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पार्क के चारों ओर हरा-भरा रहे, हरियाली के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगायें जायेंगे। पार्क में आ रहे घूमने वालों के लिए पार्क में शौचालय, पानी की सुविधा रहेगी। साथ ही ग्राउंड में गार्ड की बैठने की जगह, लॉकर रुम और खुला जिम का भी निर्माण किया जायेगा। करीब 1 करोड़ 43.2 लाख की लागत से गुमो स्थित पार्क का निर्माण किया जायेगा। पार्क में बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान का भी निर्माण किया जायेगा।

गुमो के साथ-साथ कोडरमा ब्लॉक मैदान में पार्क का निर्माण किया जायेगा। इस पार्क में भी आमजनों के हितों में ध्यान में रखते हुए वो सारी व्यवस्था व सुविधाएं रहेगी। पार्क में आमजनों के लिए जॉगिंग ट्रैक, रनिंग ट्रैक, उचित योगा स्थल, पार्किंग औऱ शौचालय, पानी की सुविधा रहेगी। ग्राउंड में गार्ड की बैठने की जगह, लॉकर रुम और खुला जिम का भी निर्माण किया जायेगा।

साथ ही सीएच स्कूल मैदान में भी पार्क का निर्माण किया जायेगा। जिसमें लोगों को धूमने के लिए जॉगिंग ट्रैक का निर्माण किया जायेगा। बच्चों व युवा खिलाड़ियों को खेलने के लिए क्रिकेट पीच का निर्माण के साथ-साथ आउटडोर जिम का निर्माण किया जायेगा। उपरोक्त स्थलों के साथ-साथ झुमरी तिलैया नगर परिषद् वार्ड नं-27 स्थित गोवर्धन तालाब के पास अवस्थित मैदान में पार्क का निर्माण किया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons