गौशाला भवन में मार्केट काॅम्प्लेक्स का होगा निर्माण, हुई मापी
कोडरमा। झुमरी तिलैया बस स्टैंड के समीप कोडरमा गौशाला भवन सह मार्केट काम्प्लेक्स के निर्माण के लिए गुरूवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह कोडरमा गौशाला के पदेन अध्यक्ष मनीष कुमार ने कोडरमा गौशाला भवन की नापी करवाई। बताया गया कि प्रस्तावित मार्केट काम्प्लेक्स के निर्माण हेतु झारखण्ड बिल्डिंग बायलोज, 2016 के नियमानुसार नक्सा बनाने तथा पारित कराने के लिए उक्त गौशाला की जमीन की नापी का काम किया गया है। नापी के दौरान संभावित विवाद को देखते हुए विधि व्यवस्था के संधारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, कोडरमा के द्वारा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, सुवीर रंजन को कार्यपालक दंडाधिकारी बनाया गया था। तथा पुलिस प्रशासन की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।
इनकी उपस्थिति में हुई नापी
नापी के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सुवीर रंजन के अलावे कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशासक, झुमरी तिलैया नगर पर्षद कौशलेश कुमार, अंचल अमीन सुधीर कुमार तथा अनुमंडल कार्यालय, कोडरमा के कर्मचारीगण उपस्थित थे। नापी के दौरान गौशाला समिति की ओर से समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप खाटूवाला, सचिव रामरतन महर्षी एवं कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश खेतान, प्रदीप कुमार केडिया, अवतार सिंह, विनोद सिन्हा सहित अन्य कई सदस्य गौभक्त एवं सभी किराएदार मौजूद थे। नापी कार्य में कोडरमा गौशाला के प्रबंधक पवन कुमार ने अपने सहयोगी जय कुमार सिंह एवं अरुण कुमार दास के साथ अंचल अमीन सुधीर कुमार को सहयोग किया। नापी का कार्य शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न होने पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन ने सभी सदस्य गौभक्तों का धन्यवाद किया और अनुमंडल पदाधिकारी, कोडरमा सह पदेन अध्यक्ष श्री कोडरमा गौशाला समिति का आभार प्रकट किया।