कोविड से हुई मौतों का सर्वेक्षण करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
गिरिडीह। गावां प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक बैठक मंगलवार को गावां प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नंदू सिन्हा ने की। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के अल्पसंख्यक सचिव सह धनवार विधानसभा प्रभारी मरगूब आलम उपस्थित थे। इस दौरान अगस्त माह से आईसीसी व झारखंड प्रदेश कमेटी द्वारा निर्धारित आउटरीच सर्वेक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करने पर चर्चा किया गया। वहीं जानकारी दी गई कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हर प्रखंड से गत माह कोरोना से हुई मौत के आकंड़ों का सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण की रिपोर्ट पार्टी के वरीय सदस्यों के पास भेजी जाएगी।बैठक में उपस्थित लोगों को आउटरीच सर्वे प्रपत्र भरने का तरीका भी बताया गया।
ये थे मौजूद
मौके पर अल्पसंख्यक अध्यक्ष ज़ीशान खान, कांग्रेस नेता रणधीर चौधरी, शुभम सिन्हा, सबदर अली, शक्ति रविदास, अरुण सिंह, मुकेश चौधरी, डोमी सिंह, उदय यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।