LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कांग्रेस नेता ने गांवा प्रखंड कार्यालय की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल

  • कहा जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की लापरवाही से पीएम आवास और मनरेगा योजनाओं में हो रही गड़बड़ियां
  • चढ़ावा चढ़ाने वालों को मिलता है योजना का लाभ

गिरिडीह। कांग्रेस के धनवार विधानसभा प्रभारी सह अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मरगूब आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गावां प्रखण्ड में चल रहे मनरेगा योजनाओं और पीएम आवास के कार्यों में हो रहे गड़बड़ियों और लापरवाहियों को उजागर किया।
उन्होंने बताया कि पीएम आवास में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है जिसका परिणाम है कि आज वैसे गरीब असहाय लोगों को पीएम आवास का लाभ नही मिल पाया है जिसे वास्तविक में आवास की जरूरत है। कुछ ऐसे लोगों को आवास दिया जा रहा है जिसको पीएम आवास की कोई जरूरत नही है। कई ऐसे लोगों के पास पक्का मकान और सारी सुविधाएं उपलब्ध है फिर भी उन्हें पीएम आवास दिया जा रहा है। जिससे साफ पता चलता है कि पीएम आवास में सिर्फ पैसों का खेल चल रहा है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा निरीक्षण के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है।


उन्होंने मनरेगा योजनाओं पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मनरेगा की योजनाए गरीब और मजदूर किस्म के लोगों के लिए जीवन यापन करने का एक जरिया है लेकिन आज स्थिति यह है कि मनरेगा की योजनाएं सिर्फ वैसे लोगो को दिया जा रहा है जो कर्मियों और अधिकारियों को पैसा का चढ़ावा चढ़ाते है। कहा कि प्रखंड में दर्जनों ऐसे पशु शेड बनाया गया जिसके घर में गाय रखने की जगह पर चार पहिया वाहन रखा जा रहा है। पशु शेड वैसे व्यक्ति को मिला है जो प्रखंड मुख्यालय में 10-15 हजार रुपया चढ़ावा दिया है। गावां प्रखंड में एक भी पशु शेड गरीब असहाय लोगों को नही मिला है।


कहा कि प्रखंड मुख्यालय वृद्धा व विधवा पेंशन में भी वैसे लोगो का नाम आसानी से चढ़ जाता है जो चढ़ावा देते है। साथ ही उन्होंने जिला व राज्य पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि मनरेगा योजनाओं और पीएम आवास में हो रही लापरवाहियों का निष्पक्ष रूप से जांच करवाई जाए और जो भी लोग दोषी पाए जाते है उसपर उचित करवाई की जाए ताकि गरीब लोग इनकी लापरवाहियों का शिकार न बन सकें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons