तिसरी पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना का लाभ लेने कई गांव से पहुंचे लोग
- झामुमो नेताओं ने किया शिविर का निरीक्षण
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के तिसरी पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके द्वार काय्रक्रम के तहत शिविर लगाया गया। जिसमे सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना को लेकर तिसरी पंचायत के जमुनियां टांड़, पांदनटांड़, बूटवारिया, कुडियामो, सालगडीह, कुम्हार टोली आंगनबाड़ी केंद्र सहित कई गांवों से शिविर में छात्र स्वयं पहुंच कर कतार वध होकर ऑनलाइन कराया। मौके पर सीओ असीम बाड़ा ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर यहां की जनता काफी जागरूक है। इस शिविर में पशु पालन विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग का स्टॉल लगाया गया है।
इस दौरान जेएमएम महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनी चोरसिया, बीससूत्री अध्यक्ष मो. मुनीबउद्दीन व जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल शिविर में पहुंचे और सभी स्ऑल का निरीक्षण किया। साथ ही सभी ग्रामीणों से आग्रह किया की जो भी आवेदन देते है उसका रिसिविंग करवा लें। अगर किसी व्यक्ति का आवेदन इस शिविर में छूट जाता है तो अगले आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में समस्या सबंधित आवेदन जमा करवा दें।
मौके पर बीडीओ संतोष प्रजापति, प्रमुख राजकुमार यादव, प्रवेक्षिका मोनिका घोष, मुखिया किशोरी साव, पंचायत सेवक राजन कुमार, पंचायत समिति रानी गुप्ता समेत दर्जनों लोग शिविर को सफल बनाने में जूटे थे ।