गिरिडीह में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में म्यूटेशन नहीं होने से लौटने वाले लाभुकों ने कहा, क्या फायदा कैंप का
गिरिडीहः
हेमंत सरकार द्वारा शुरु किए गए आपकी द्वार आपकी सरकार कार्यक्रम गिरिडीह में काफी तेजी से चल रहा है। प्रशासन से लेकर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक डा. सरफराज अहमद समेत झामुमो कमेटी प्रखंडो का दौरा कर रही है। सोमवार को ही सदर विधायक सोनू डुमरी में लगे कैंपों में पहुंचे। और लाभुकों से उनकी परेशानियों को जाना। जबकि शहरी क्षेत्र में ही विवाह भवन में नगर निगम की और से इस कैंप का आयोजन कर लोगों के परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया गया। निगम के कैंप में पहुंचे कई लाभुकों से सदर विधायक बात कर उनके परेशानियों को दूर करते दिखे। कोई नए राशन कार्ड की परेशानी के लिए पहुंचा था। तो छात्राएं अपना नाम सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना में चढ़ाने के लिए पहुंची हुई थी। जबकि कई लोग अपने-अपने इलाके में खराब पड़े हैंडपपों के मरम्मति की मांग को लेकर विवाह भवन पहुंचे थे।
लिहाजा, निगम के कैंप में दिन भर मंे ढाई सौ से अधिक आवेदन पहुंचे थे। जिसे एक-एक कर उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी के साथ अर्बन प्लॉनर मंजूर आलम समेत अन्य कर्मी देखते हुए प्राथमिकता के तौर पर निष्पादन भी कर रहे थे। लेकिन सरकार के इस बड़े महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से सबसे अधिक जमीन का म्यूटेशन कराने से जुड़ा आवेदन आ रहा है। कमोवेश, सोमवार को भी निगम समेत प्रखंडो में लगे शिविरों में ऐसे आवेदन लेकर आने वालों के लाभुकों की भरमार रहा। निगम के कैंपो में इन आवेदनों का कुछ हद तक निष्पादन भी होता दिखा।
लेकिन राजस्व कर्मियों के हड़ताल के कारण सदर अचंल से लेकर जिले के अचंलो में ऐसे लाभुकों की परेशानी खत्म होता नहीं दिख रहा। जो अपने जमीन का म्यूटेशन कराने पहुंच रहे है। लिहाजा, वैसे लाभुकों को बैरंग घूमना भी पड़ रहा ह। लिहाजा, कैंप में म्यूटेशन कराने की चाहत लेकर पहुंचने वाले ऐसे लाभुक पदाधिकारियांे और कर्मियों को खरी-खोटी भी सुना रहे है कि जो परेशानी सबसे अधिक बड़ा है। उसका समाधान हो नहीं रहा है तो फिर इन कैंपों का फायदा ही क्या, दरअसल, अपनी मांगो को लेकर राजस्व कर्मी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर है। और इसी कारण दाखिला खारिज से लेकर जाति-आय प्रमाण पत्र तक लोगों के नहीं बन पा रहे है।