गिरिडीह कोर्ट में विशेष लोक अदालत का आयोजन, सड़क हादसों से जुड़े 24 मामलों का हुआ निष्पादन
गिरिडीहः
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने एक दिवसीय विशेष लोक अदालत का आयोजन शनिवार को गिरिडीह कोर्ट में हुआ। इस दौरान शिविर में आठ पीठों में सड़क हादसों से जुड़े 24 मामलों का निष्पादन हुआ। जिसमें पीड़ित पक्ष के परिजनों के बीच एक करोड़ 78 लाख का भुगतान किया गया। जबकि विशेष लोक अदालत में बिजली विभाग से जुड़े 18 मामलों का निष्पादन हुआ। जिसमें पक्षकार और बिजली विभाग के आपसी समझौते के साथ 37 हजार का राजस्व बिजली विभाग को मिला। वहीं एनआईए एक्ट से जुड़े चेक बांउस के एक मामले का निष्पादन हुआ, और 1 लाख का भुगतान किया गया। इधर विशेष लोक अदालत को लेकर जिला एंव सत्र न्यायधीश मनोज कुमार प्रसाद ने कहा कि अब लोक अदालतों के जरिए लोगों को राहत दिलाने का प्रसाय किया गया है। अनावश्यक मुकदमों से लोगों को सुरक्षित करने का लोक अदालत बड़ा जरिया बना है। वहीं लोक अदालत में विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सोनम बिश्नोई समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे।




