बगोदर विधायक के पहल पर मृत प्रवासी मजदूरों के परिजनों को मिला मुआवजा
बजट सत्र में माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने उठाया था मामला
गिरिडीह। बगोदर के भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह के अथक प्रयास से राज्य से बाहर काम के दौरान दुर्घटना में मृत 12 प्रवासी मजदूरों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा मिला है। जिसमे बगोदर और सरिया ब्लॉक के दस और डुमरी ब्लॉक के दो प्रवासी मजदूर के परिजन व आश्रित शामिल हैं। ज्ञात हो कि पिछले बजट सत्र में माले विधायक विनोद कुमार सिंह के सवाल पर झारखंड सरकार ने कहा था कि राज्य सरकार झारखंड से बाहर कार्य करने के दौरान मृत श्रमिकों के परिजनों को मुआवजा देगी। इसके पूर्व भी श्री सिंह वर्षों से प्रवासी मजदूरों के सवाल पर सरकार पर दबाव बनाते आ रहे हैं। मुआवजा मिलने में विलंब होने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने 21 सितंबर 2020 को झारखंड सरकार के श्रम विभाग मंत्री को पत्र लिखकर सरकार द्वारा सदन मंे दिए जवाब को याद दिलाते हुए अविलंब मुआवजा देने की माँग की थी। जिसके आलोक में बगोदर, सरिया तथा डुमरी के 12 प्रवासी मृत मजदूरों के आश्रितों को कुल बारह लाख रुपये मुआवजा सहायता राशि मिला।
प्रवासी मजदूर ऑनलाइन या ऑफलाइन करायें पंजीकरण: विधायक
माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि लगातार अथक प्रयास के बाद यह शुरुआत हुई है। प्रवासी मजदूरों से उन्होने अनुरोध किया है कि राज्य के बाहर काम करने वाले सभी प्रवासी मजदूर ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण अवश्य करवायें। जिससे दुर्घटना आदि में मौत के पश्चात आश्रितों को एक से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक का मुआवजा सहयता राशि दिलवाने में सहायक हो सके। इस पुनीत कार्य के लिए प्रवासी मजदूरों के परिजनों और प्रबुद्ध लोगों ने विधायक श्री सिंह को तहे दिल के आभार व्यक्त किया है।