LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भालू के हमले में मारे गए ग्रामीण के परिजनों व घायलों को मिला मुआवजा

  • वन विभाग ने मृतका के परिजन को चार लाख व घायलों को 15-15 हजार दिया चेक

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के मनसाडीह पंचायत के घसनी तेतरिया के जंगल में भालू द्वारा किए गए हमले में मृतका के परिजन व घायलों को वन विभाग की ओर से बतौर मुआवजा राशि दिया गया। इस मौके पर गांवा रेंजर, मनसाडीह मुखिया बसंती मरांडी, लखीराम हेम्ब्रोम और बेरोनिका हेम्ब्रोम ने मृतका मुन्नी टुडू के परिजन को 4 लाख रुपये और घायल राजू टुड्डु, शनिचर टुड्डु और कर्मा बास्के को 15-15 हजार रुपये का चेक दिया गया है। मौके पर गंदौरी रविदास, सुखदेव भुला, मनोहर मरांडी, अनवर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

बताया गया कि बीते वर्ष मनसाडीह ओपी क्षेत्र के घसनी तेतरिया के जंगल में पत्ता तोड़ने गई मुन्नी टुडू पर जंगली भालू ने हमला कर दिया था। उसे बचाने गए उसके भाई राजू टुड्डू, शनिचर टुड्डू और कर्मा बास्के भी इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए थे। वहीं हादसे में मुन्नी टुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Please follow and like us:
Hide Buttons