अनुमंडल पदाधिकारी ने चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण
कोडरमा। कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार के द्वारा 27 मई तक लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी आदेश का अनुपालन करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी के तहत सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बागीटांड चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम श्री कुमार ने चेकपोस्ट पर आवागमन कर रहे वाहनों के ई-पास की जांच की। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम के द्वारा सभी प्रकार के वाहनों की जांच की गयी एवं वाहन चालकों को ई-पास बनाने को लेकर जागरूक भी किया गया। चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सख्ती से वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया एवं बिना ई पास वाले वाहनों पर कार्रवाई करने को कहा। चेकपोस्ट पर बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का कोविड जांच हेतु जांच टीम को लगाया गया है। जिसमें से करीब 100 लोगों का रेपिड एंटीजन से टेस्ट किया गया है।
बेवजह घर से निकलने वालों पर होगी कार्रवाई
एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि बिना ई पास के कोई भी वाहन चालक आवागमन नहीं करें। बिना ई पास के वाहन से आवागमन करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होने अपील किया कि लोग अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें, कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें। खुद सुरक्षित रहे एवं अपनों को भी सुरक्षित रखें। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद व प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।