LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

बंगाल पुलिस ने गिरिडीह के पचंबा में दहेज प्रताड़ना के आरोपी सद्दाम के घर किया कुर्की जब्ती

गिरिडीहः
पश्चिम बंगाल के आसनसोल की पुलिस ने गुरुवार को गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई किया। और दहेज प्रताड़ना के आरोपी सद्दाम राईन के घर छापेमारी कर कुर्की जब्ती किया। बंगाल पुलिस की कार्रवाई के दौरान पचंबा थाना पुलिस ने पूरा सहयोग भी किया। इस दौरान आसनसोल पुलिस आरोपी सद्दाम के घर का एक-एक समान के साथ दरवाजा और खिड़की तक उखाड़ा। जबकि बेड, पलंग और कई कीमती समान भी साथ ले गए। कार्रवाई के दौरान आरोपी सद्दाम के परिजन भी घर पर ही मौजूद थे। गुरुवार दोपहर को हुए कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान आरोपी के माता-पिता ने आसनसोल पुलिस से कुछ समानों को छोड़ने का मांग किया। लेकिन पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं हुई। और घर का सारा समान जब्त कर एक मालवाहक वाहन से साथ ले गई। घर के समानों को जब्त करने के दौरान आसनसोल पुलिस ने आरोपी सद्दाम के परिजनों से जब्त किए हुए समानांे के लिस्ट में हस्ताक्षर भी कराएं। और परिजनों को सख्त हिदायत दिया कि जल्द वे लोग अपने बेटे सद्दाम को थाना में संरेडकर करने का दबाव बनाएं। जानकारी के अनुसार आरोपी सद्दाम की पत्नी मेहरु निशां पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली बताई जा रही है। लेकिन घरेलू विवाद और पति समेत ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित किए जाने के बाद ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगी। इस दौरान पीड़िता ने आसनसोल के थाना में पति सद्दाम समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद कई बार आसनसोल पुलिस आरोपी को दबोचने गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके सब्जी मुहल्ला में छापेमारी भी की। लेकिन फरार होने के बाद आसनसोल पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की जब्ती का वांरट लेकर गुरुवार को कार्रवाई के लिए पहुंची।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons