नगर भवन में हुई 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत
- संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
- बच्चे सुरक्षित तो देश का भविष्य सुरक्षित: उपायुक्त
गिरिडीह। केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर मंगलवार से टीकाकरण अभियान में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई। उपायुक्त लकड़ा ने नगर भवन में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी बच्चों को कोविड टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। गिरिडीह जिला में 12-14 वर्ष के लगभग 1 लाख 18 हज़ार 166 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। टीके की दो खुराक दी जानी है जो 28 दिन के अंतराल पर दिया जा सकता है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में जाकर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण अतिआवश्यक है। बच्चों के टीकाकरण को लेकर जिले में कुल 15 टीकाकरण केंद्रों का चयन किया गया है। सभी प्रखंडों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन, फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, मेडिकल कीट व अन्य इक्विपमेंट उपलब्ध करा दिया गया है।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी परिजनों व शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस समय आप सभी की महत्ता बढ़ जाती है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र विकल्प टीकाकरण है। इसलिए सभी परिजनों से आग्रह है कि टीकाकरण के लिए अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। साथ ही आधार कार्ड/मोबाइल नंबर एवं स्कूल आईडी कार्ड के साथ टीका केंद्रों में पहुंच टीका दिलाए।
बताया गया कि 12-14 वर्ष तक के बच्चों के लिए अलग से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। 12-14 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी एमओआईसी को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। टीकाकरण के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। साथ ही ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी लाभार्थी करा सकते है। 12-14 वर्ष तक के बच्चों के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चौताडीह, नगर भवन, केबी हाई स्कूल, डुमरी, सामुदायिक भवन, इसरी, सीएचसी पीरटांड़, मध्य विद्यालय चिरकी, सीएचसी देवरी, मध्य विद्यालय घोसे, सीएचसी गांडेय, सीएचसी बगोदर, मध्य विद्यालय गांवा, सीएचसी राजधनवार, सीएचसी जमुआ, सीएचसी सरिया, सीएचसी बेंगाबाद में सेंटर बनाया गया है।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।