बुधवार को गिरिडीह में आएं कोरोना के 21 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या हुई 148, संक्रमण के चपेट में सीआरपीएफ और आईआरबी के जवान भी
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना संक्रमण के मामले कभी कम तो कभी अधिक आ रहे है। कमोवेश, ये हालात पिछले कई दिनों से जारी है। हर रोज आ रहे मामलों में कम और अधिक का सही कारण तो स्वास्थ विभाग की बता सकता है। लेकिन स्वास्थ विभाग के सूत्र फिलहाल यही बता रहे है कि टेस्टिंग में बेहद कमी आई है। दुसरी लहर में जहां हर रोज संक्रमण के मामले हर दिन का रिकार्ड तोड़ रहे थे। तो इस संभावित तीसरी लहर में आंकड़ो की बाजीगरी देखने को मिल रहा है। वैसे राहत की बात है कि जिले में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। फिलहाल अब तक जितने संक्रमण के मामले आएं है। उन सबों के हालात बेहतर है। और सबों को इलाज भी चल रहा है। बुधवार को ही संक्रमण के 21 नए मामले सामने आएं। इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 148 के करीब पहुंच चुका है। बुधवार को भी संक्रमण से बेहतर होने वाले मरीजों का आंकड़ा शून्य ही रहा है। इधर बुधवार को कोरोना संक्रमण का मामला गिरिडीह के सीआरपीएफ और आईआरबी यानि इंडियन रिर्जव बटालियन तक पहुंच गया। क्योंकि नए मामलों में सीआरपीएफ के चार जवान तो आईआरबी के चार जवान संक्रमित पाएं गए। जबकि प्रसिद्ध हड्डी रोग चिकित्सक डा. सुरेश ब्रहचारी भी संक्रमण के चपेट में आ गए। तो सदर अस्पताल का एक स्वास्थ कर्मी संक्रमित पाया गया। मधुबन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का एक स्वास्थ कर्मी के साथ गांवा मंे एक, गांडेय में एक, पीरटांड में एक, सदर प्रखंड के सिहोडीह और डाड़ीडीह में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटीव आई। वहीं शहर के बरगंडा में दो लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटीव पाया गया। अधिकांश संक्रमितों को लक्षण के अनुसार घर पर रखकर इलाज कराने का सुझाव दिया गया। वहीं इनके संपर्क मंे आएं संदिग्धों की जांच में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है।