LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोडरमा जंक्शन मंे आरपीएफ ने चैनपुलिंग के आरोप में आठ को गिरफ्तार

कोडरमाः
नवरात्र को लेकर कोडरमा आरपीएफ के उड़न दस्ता की टीम ने चैनपुलिंग के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया। धनबाद रेल मंडल के निर्देश पर आरपीएफ की टीम के अधिकारियों ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया। और इन आठ आरोपियों को उस वक्त दबोचा। जब कोडरमा रेलवे जंक्शन में गाड़ी संख्या 02802 पुरुषोतम एक्सप्रेस को चैनपुलिंग कर ग्रेंडकोड लाईन में बाधित कर दिया गया। कोडरमा आरपीएफ के हत्थे चढ़े आठो आरोपी गिरिडीह के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है। गिरफ्तार आरोपियों में गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के दिलीप यादव, जमुआ निवासी किशोर महतो, अमीर हसन, साजिद अंसारी, बिरनी के उपेन्द्र यादव, सरिया के विनोद सिंह, और जीवलाल साव समेत अन्य आरोपी शामिल है। आरपीएफ की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। वैसे आरपीएफ की माने तो कोडरमा स्टेशन में इन आरोपियों ने सिर्फ इसलिए चैनपुलिंग किया कि ये कोडरमा में उतर कर घर पहुंच सके।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons