कोरोना से लड़ने के लिए गिरिडीह शहर के शास्त्री नगर के लोगों ने की तैयारी
गिरिडीहः
गिरिडीह शहरी क्षेत्र के अत्यधिक संक्रमित से ग्रसित मुहल्ले के लोगों ने कोरोना संक्रमण से लड़ने की तैयारी शुरु कर दिया है। शहर के शास्त्री नगर के युवा और पूरे मुहल्ले के लोग इसकी बानगी है। जहां मुहल्ले के लोगों ने आपस में सहयोग कर करीब एक लाख की राशि जुटाई। और लग गए संक्रमण का चैन तोड़ने के लिए। आपस में कलेक्शन कर जुटाए गए सहयोग राशि से जहां पूरे मुहल्ले को सैनेटाईज करने का प्रयास शुरु कर दिया गया है। वहीं अब तक करीब 60 घरों को पूरी तरह से सैनेटाईज भी किया जा चुका है। इधर मुहल्ले को संक्रमण से मुक्त करने के प्रयास में जुटे स्थानीय लोगों में मृणाल सिन्हा, जीतेन्द्र गुप्ता, पप्पू मोदी, रमा पांडेय, रंजन सिन्हा समेत अन्य शामिल है। यही नही इस प्रयास में जुटे लोग अब वैसे घरों को चिन्हित कर रहे है। जिनके घरों के सदस्य संक्रमित है और आर्थिक रुप से सक्षम नहीं है। तो उनके घरों पर राहत कार्य मुहल्ले के लोगों द्वारा कराया जाएगा। कोरोना संक्रमित घरों को मुहल्ले के यही स्थानीय लोगों द्वारा पीपीई कीट पहन कर सैनेटाईज किया जाएगा। स्थानीय लोगों द्वारा इसके साथ आॅक्सीजन सिलेंडर भी खरीदने की बात कही जा रही है। जिसे हर जरुरतमंदो को जरुरत पड़ने पर सिलेंडर उपलब्ध कराया जा सकें।