LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर झारखण्डधाम व बाजारों में प्रशासन ने चलाया चैकसी अभियान

  • प्रोटोकॉल के तहत बन्द कराए गए दुकान, मन्दिर व अन्य प्रतिष्ठान
  • नियमानुसार होगी बैंक संचालित, मंदिर में होगी सिर्फ सरकारी पूजा

गिरिडीह। कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर एवं सरकार द्वारा घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जमुआ के सीओ के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रशासन झारखण्डधाम क्षेत्र में काफी चैकस दिखी। सीओ द्वारिका बैठा हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, अंचल निरीक्षक लोकेश सिंह पुलिस बल के जवानों के साथ झारखण्डधाम मन्दिर, बाजार, बदडीहा, जरसोती, धुरेता मोड़, नीमाडीह, कोदाम्बरी चैक सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न चैक चैराहों पर दुकानों को बन्द करवाया। साथ ही लोगों को हिदायत दिया कि बेवजह बाहर न निकलें। शादी विवाह समारोह में अत्यंत जरूरी हो तभी शामिल हो।


सीओ द्वारिका बैठा ने झारखण्डधाम में कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचना है सबको। इसलिए निर्देशों का अनुपालन करें। कहा जो सरकार के निर्देशों का पालन नही करेंगे उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मास्क के बिना घर से बाहर न निकलें। कहा कि देवाधिदेव महादेव सबके हैं पर अभी कोरोना काल मे लोग घर से ही पूजा करें। मन्दिर में कमिटी के सीमित और चिन्हित 5 लोग ही दैनिक सरकारी पूजा करवा सकेंगे।


हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने कहा कि कारोना का दूसरा दौर विकराल रूप ले चुका है। असमय लोग काल के गाल में समा रहे हैं। कहा कि जिन्दगी जिन्हें प्यारी है वे घरों में रहें सुरक्षित रहें। आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं को छोड़ सारे व्यापरिक प्रतिष्ठान व दुकान 29 अप्रैल तक बन्द रहेंगे। कहा कि इस बीच बन्द के दायरे की दुकानें खुली मिली तो दुकानदार और ग्राहक दोनों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की चैकसी से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन क्षेत्र के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सीमित दुकान ही खुले रहे। बैंक ऑफ इंडिया रेम्बा, हीरोडीह, बदडीहा 1 शाखा व बीसी प्वाइंट का निरीक्षण कर शाखा प्रबंधको व बीसी को नियमानुसार बैंक संचालन का निर्देश दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons