LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बच्चों एवं शिक्षकों ने मनाया संविधान दिवस

छात्रों के बीच क्वीज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गिरिडीह। जिले के देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में प्रधानाध्यापक पप्पु कुमार के नेतृत्व में आज बाल संसद सदस्यों एवं शिक्षक ने संविधान दिवस मनाया। बाल संसद के प्रधानमंत्री प्रीति कुमारी ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर देश की एकता और अखंडता बनाये रखने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पप्पु कुमार ने ऑनलाइन वाट्सप शिक्षण प्रक्रिया के माध्यम से सभी बच्चों को संदेश दिया कि हमें संविधान के नियमों का आदर करना चाहिए और इसके लिए हम सबों को अनुशासित होने की जरूरत है। बच्चों को पढ़ लिख कर एक जिम्मेवार नागरिक बनकर देश सेवा हेतु प्रेरित किया।
इस मौके पर बच्चों के बीच संविधान से सम्बंधित क्वीज कराया गया। जिसमें प्रथम आशीष कुमार, द्वितीय प्रीति कुमारी और तृतीय मधु कुमारी तथा मौसम कुमारी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक बिजय शर्मा, शोभरण मण्डल, सीमा दास, क्रांति हांसदा, मुस्तकीम अंसारी, संजय कुमार तथा अध्यक्ष पवन कुमार ने सहयोग दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons