LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमुआ में पोषण सखी संघ का हुआ पुनर्गठन

अंजली अध्यक्ष व ब्युटी गुप्ता बनी सचिव

गिरिडीह। गुरुवार को जमुआ में प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया खातून की अध्यक्षता में पोषण सखी संघ की पुनर्गठन से संबंधित बैठक रखी गई थी। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष अंजली कुमारी व उपाध्यक्ष कुलसुम बानो और सचिव ब्युटी गुप्ता व उप सचिव शहनाज निशा एवं मीडिया प्रभारी रेखा कुमारी वर्मा को सर्वसम्मति से चयन किया गया। नवचयनित एवं बैठक में उपस्थित सभी पोषण सखियों ने एक सुर में कहा कि तत्काल मानदेय वृद्धि एवं सुरक्षा बिमा, ड्रेस कोड अन्य पांच सूत्री मांग को अविलंब पुरा किया जाए। अभी तक सरकार न तो समय पर मानदेय देती है न ही कोरोना वायरस को देखते हुए कोई सुरक्षा दी जाती है। यहां तक कि बीएलओ की कार्य इन्हीं के जिम्मे हैं, जो अगले वर्ष बीएलओ काम किया गया 1100 रुपये काट कर एकाउंट में भेजा गया। कहा कि विभागीय कार्यों में लापरवाही व शोषण किया जा रहा है। बैठक में खुशबु खातून, यशोदा कुमारी, शबनम प्रवीण, मनोरमा देवी, सुषमा वर्मा, रुकमनी कुमारी कई अन्य पोषण सखी उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons