LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बच्चों की आवाज कार्यक्रम के तहत बाल पंचायत ने मतदाताओं को किया जागरूक

  • चुने उन्हें जो बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और अधिकारों की करें बात: बाल पंचायत
  • पंचायत चुनाव में लोग अपने वोट क़े अधिकार का अवश्य करें उपयोग

गिरिडीह। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन क़े तहत संचालित बाल मित्र ग्रामों में बाल पंचायत के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को यह अभियान राणाडीह, दलपतडीह, भोगताडीह आदि गावों मे चलाया गया। अभियान क़े दौरान बच्चों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि चुने उन्हें जो सभी बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और अधिकारों की बात करें। जिससे कि एक आदर्श बालमित्र ग्राम पंचायत बनाई जा सके।

अभियान क़े दौरान बच्चे जहाँ पोस्टर पर अपनी बातें लिखकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों से शपथ पत्र भरवाकर उनसे आश्वासन लेंगे कि चुने जाने क़े बाद वो अपनी ग्राम पंचायत को बाल श्रम, बाल विवाह, ट्रैफिकिंग से मुक्त रखने तथा शत प्रतिशत स्कूलों में बच्चों क़े नामांकन, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व स्कूलों में खेलकूद सामग्री आदि को प्राथमिकता देंगे। इस दौरान बच्चों ने नारे लगाते हुए कहा कि, मुखिया उन्हें ही चुनें जो करें बच्चों के हक और अधिकार की बात करें।

बाल पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी ने बताया कि हमारी बाल पंचायत इस अभियान को प्रखंड क़े सभी ग्राम पंचायतों में चलाएगी। कार्यक्रम क़े दौरान बाल पंचायत के बच्चों, ग्रामीण पुरुष और महिलाएं तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के बाल अधिकार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons