चाइल्ड फंड इंडिया ने किया युवा महोत्सव का आयोजन
- बच्चों के बीच हुई चित्रकला व खेलकूद प्रतियोगिता
- कोविड-19 नियमों का नही किया गया पालन, भीड़ में एक दो बच्चे ही दिखे मास्क पहने
- बच्चों में लीडरशीप विकसीत करने को लेकर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
गिरिडीह। जिले के तिसरी गांधी मैदान में चाइल्ड फंड इंडिया के द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों व युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों में लीडरशीप का विकास हो इसके लिये विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों के बीच चित्रकला व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
हालांकि इस कार्यक्रम में काफी बच्चे एवं बच्चियां सम्मलित हुई, लेकिन आयोजकों द्वारा कोविड नियम का पालन नही किया गया। भीड़ में एक या दो बच्चे ही मास्क पहने थे बाकी सभी बच्चे बिना मास्क के ही थे। जबकि झारखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सक्रिय हो गई है। वहीं लोग लापरवाह नजर आ रहे है।
इस दौरान दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के मनीचयन मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व युवाओ को संबोधित कर विभिन्न ट्रेड की जानकारी दी और लीडरशीप की गुणवत्ता कैसे विकसित हो इसके लिये विभिन्न ज्ञानवर्धक बातें बताया। युवाओ को तीन माह की कोर्स करवा कर एक सौ प्रतिशत नोकरी कराने की बात भी कही।
कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के अजय मिश्रा, चन्दन कुमार, जयराम प्रसाद ने युवा कैसे विकास करेंगे के बाबत जानकारी दी। कहा कि जो युवा बारहवीं व स्नातक पास कर लिए है और पढ़ाई छोड़ चुके है दी ऐसे लोग कौशल विकास से जुड़े।
चाइल्ड फंड इंडिया के उपेंद्र कुमार ने कहा कि संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा व जीवोकपार्जन पर कार्य करती है। कार्यक्रम में मेरी रवि रंजन कुमार, मुकेश पासवान सहित कई गांव के युवा मौजूद थे।