चन्द्रवंशी समाज ने खंडोली में किया मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन
बैठक कर वार्ड कमिटी को भंग कर नये सिरे से कमिटी गठन का दिया निर्देश
गिरिडीह। अखिल भारतीय चन्द्रवँशी समाज युवा मोर्चा द्वारा कोविड-19 के दिशानिर्देश का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खंडोली पर्यटन स्थल में चन्द्रवँशी मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष शिवा राम चन्द्रवँशी ने तथा संचालन कोषाध्यक्ष मिथुन राम ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र चन्द्रवँशी, महासचिव सूरज नयन चन्द्रवँशी, कोषाध्यक्ष हरि सुदर्शन, जिलाअध्यक्ष माखन चन्द्रवँशी, जिला सचिव अमित चन्द्रवँशी एवं सिहोडीह पंचायत के शिवनन्दन प्रसाद, राकेश सिंह एवं चुनमुन राम उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा महाराज जरासन्ध की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके पश्चात जिला कमिटी के भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। केंद्रीय कमिटी ने नगर निगम के सभी 36 वार्ड की पूर्व कमिटी को भंग करते हुए जिला कमिटी को नई कमिटी बनाने का निर्देश दिया। इस कार्य की जिम्मेवारी जिलाध्यक्ष माखन चन्द्रवँशी, सचिव अमित चन्द्रवँशी एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवा चन्द्रवँशी को दी गयी। अगले माह चन्द्रवँशी समाज के द्वारा रक्तदान शिविर लगाये जाने के लिए सभी युवाओं से आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपील की गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक वनभोज लुत्फ उठाया और एक दूसरे को नव वर्ष की बधाईयां दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनन्द राम, राकेश राम, सुरेश राम, सूरज राम, अमित आर्या, पवन राम, अनिल राम, सुमित सिंह सहित काफी संख्या में चन्द्रवँशी समाज के लोग उपस्थित थे।