LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

झूठ की पराकष्ठा पर हेंमत सोरेन सरकार कर रही शासन, वादे पूरे करने में रही विफलः दिलीप वर्मा

ऐसे ही झूठे वादे कर सत्ता लेना था तो फिर जनता को क्यों किया गुमराहः प्रदीप शर्मा

हेंमत सरकार के कार्यकाल को विश्वासघात दिवस बताकर भाजयुमो ने दिया धरना

गिरिडीहः
हेंमत सरकार के कार्यकाल के खिलाफ भाजयुमो के गिरिडीह कमेटी ने गुरुवार को विश्वासघात दिवस मनाते हुए धरना दिया। धरने का संचालन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत राय कर रहे थे। जबकि धरने में भाजपा के अध्यक्ष महादेव दुबे, किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा भी शामिल थे। इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कहा कि रघुवर सरकार को झूठा बताकर हेंमत सरकार सत्ता में आई। और अब यही हेंमत सरकार झूठ की पराकस्ठा पर शासन कर रही है। बेरोजगारों को नौकरी देने के बजाय बेरोजगारी भत्ता दे रही है। वादा किया था पारा शिक्षकों के स्थायीकरण का। वादा किया था कृषक मित्रों की समस्या के समाधान का। लेकिन हेंमत सरकार के हर वादे फिलहाल झूठे ही साबित हो रहे है। तो दुसरी तरफ हेंमत सरकार के कार्यकाल में माॅब लिचिंग की घटना बढ़ी, और बेकसूरों की हत्या किया जा रहा है।
इस बीच धरने को भाजपा नेता प्रदीप शर्मा ने संबोधित करते हुए हेंमत सरकार को जनता से विश्वासघाती सरकार बताते हुए कहा कि अपने किए वादों को यह सरकार पूरा नहीं कर खुद फंस चुकी है। आएं दिन राज्य में हत्या हो रहा है। तो अधिकारी बेलगाम हो चुके है। लेकिन जनता की परेशानियों को दूर करने वाला कोई नहीं है। भाजपा नेता शर्मा ने हेंमत सरकार को झूठे वादों की सरकार बताते हुए कहा कि अगर ऐसे झूठे वादों और दावों के सहारे ही सत्ता हासिल करना था। तो जनता को गुमराह ही क्यों किया गया। इस बीच धरने में सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, रागिनी लहरी, एजाज अहमद सोनू, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जाकिर हुसैन खान उर्फ छोटू, यदुनंदन पाठक, कामेशवर पासवान, प्रकाश दास, संजीत सिंह पप्पू, जीतेन्द्र सिंह समेत काफी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons