LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्षएम वैंकटेशन पहुंचे गिरिडीह

  • डीसी और सफाई कर्मियों के साथ की बैठक, उनकी परेशानियों से हुए अवगत

गिरिडीह। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वैंकटेशन शनिवार को गिरिडीह पहुंचे और उपायुक्त के साथ साथ स्थानीय कर्मचारी नेताओं व कर्मचारियों के साथ बैइक की। बैठक से पूर्व कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष निगम के सफाई कर्मियों के आवास गए और उनके दैनिक जीवन में होने वाले परेशानियों से अवगत हुए। इस दौरान सफाई कर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। मौके पर सफाई कर्मियों ने वेतन और मिलने वाले पेंशन को लेकर बातचीत भी की।

सफाई कर्मियों के अलग-अलग इलाके का जायजा लेने के बाद आयोग के अध्यक्ष परिषदन भवन पहुंचे और उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी, डीएसपी संजय राणा और कर्मचारी संघ के केदार हरिजन, लखन हरिजन समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान निगम के सफाई कर्मी भी उपस्थित थे। करीब दो घंटे तक चले बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक के बाद एक कई सफाई कर्मियों से बात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान अधिकांश कर्मियो ने मुख्य रूप से वक्त पर वेतन नहीं मिलने की परेशानी बताने के साथ ही निगम द्वारा कोई खास सुविधा नहीं दिए जाने की बात भी बताई।

बैठक में आयोग के अध्यक्ष के समीप कुछ कर्मियो ने अपने परिवार के सदस्यो के बीमार होने की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हे कोई सरकारी सहयोग भी नहीं मिल रहा है। इस पर अध्यक्ष ने डीसी और सिविल सर्जन को बीमारी से ग्रस्त सफाई कर्मी को आयुष्मान भव स्वास्थ योजना से लाभ दिलाने का निर्देश दिया। इस क्रम में कई आउट सोर्सिंग कर्मियो ने भी बैठक में वक्त पर वेतन नहीं मिलने की परेशानी से अवगत कराया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons