बोकारो रेलवे साइडिंग रैक पाॅइंट पर भीगा भारतीय खाद्य निगम का अनाज
- खाद निगम सलाहकार समिति के सदस्य राजकुमार राज ने मामले को लिया गंभीरता से
- वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सलाहकार समिति के सदस्यों से की मामले की जांच की मांग
- कहा संवेदक की लापरवाही के कारण रेलवे साइडिंग रैक पाॅइंट पर भीगा अनाज
गिरिडीह। भारतीय खाद निगम सलाहकार समिति के सदस्य राजकुमार राज ने बोकारो रेलवे साइडिंग रैक पॉइंट में भारतीय खाद्य निगम के अनाज का बरसात में भीग जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल महाप्रबंधक झारखंड एवं एरिया मैनेजर धनबाद से वार्ता कर उचित कार्रवाई की बात कही है।
इस संबंध में श्री राज ने बताया कि यह संवेदक की लापरवाही है और जो भी अनाज भीगा है वह किसी कीमत पर राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति नहीं किया जाए और इसका हर्जाना संबंधित संवेदक से लिया जाए। भारतीय खाद निगम झारखंड के बाहर से बढ़िया अनाज रेल के माध्यम से एफसीआई के रेल पॉइंट पर भेजती है और रेलवे साइडिंग से भारतीय खाद्य निगम के गोदाम तक ले जाने का टेंडर होता है। उसके लिए भारतीय खाद्य निगम संवेदक नियुक्त करती है जिसकी जिम्मेदारी होती है की वह एफसीआई के रेलवे साइडिंग से एफसीआई के गोदाम तक सुरक्षित अनाज का परिवहन करें।
कहा कि संवेदक द्वारा इस बीच न सिर्फ गड़बड़ी की जाती है बल्कि लापरवाही भी बरती जाती है। कहा कि बोकारो में हुई घटना संवेदक की घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद निगम के सदस्य होने के नाते इस पर कठोर कार्रवाई एवं भारतीय खाद्य निगम के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सलाहकार समिति के सदस्यों की संयुक्त जांच समिति की मांग करता हूं।