LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी में आयोजित गणेश महोत्सव के बीच हुआ डांस प्रतियोगिता का आयोजन

  • 72 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में छह दिवसीय गणेश पूजा के शुभ अवसर पर बच्चों एवं बच्चियों के बीच डांस, संगीत का कार्यक्रम किया गया। डांस प्रोग्राम में 72 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार सचिन प्रजापति और मुन्नी कुमारी, द्वितीय पुरुस्कार सुभाष कुमार, तृतीय पुरस्कार रितिक कुमार को दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि के तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एसएसबी कैम्प के इंस्पेक्टर अमन कुमार, भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, तिसरी मुखिया किशोरी साव, भाजपा नेता सोनू हेंब्रम, मनसाडीह के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, उज्ज्वल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गोपाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं सभी प्रतिभागियों को संतावना पुरस्कार दिया गया।

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि छह दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव में अलग-अलग दिन प्रसाद वितरण, जागरण, भक्ति झांकी, डांस प्रोग्राम का आयोजन किया जाना काफी सराहनीय है। कहा कि पूजा को सफल बनाने में कमिटी के सदस्यों के साथ साथ पूरे तिसरी वासियों का अहम योगदान है।

गणेश महोत्सव को सफल बनाने में पूजा कमिटी के अध्यक्ष राहुल यादव, यशवंत सिंह, प्रेम अग्रवाल, मुकेश प्रजापति, राजू गुप्ता, मंटू उपाध्याय, पंचानंद पांडे, सोनू पाठक, पंकज साह, डबलु सिंह, कुंदन सिंह, विनय रजक, अजय साव, प्रशांत कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons