ब्रांडेड शराब के पेटियों से लदे ट्रक को कोडरमा पुलिस ने किया ताराघाटी से जब्त, चालक फरार
कोडरमाः
अवैध शराब से लोड एक ट्रक को कोडरमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा घाटी में छापेमारी कर जब्त किया। जब्त ट्रक में बड़े पैमाने पर कई ब्रांडेड कंपनियों के अंग्रेजी शराब से भरे पेटीयां जब्त थी। और अवैध तरीके से बिहार पहुंचाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार ट्रक से अरुणाचल प्रदेश में ब्रिकी के शराब थे। जिसमें इभनिंग मोमेंट प्रीमियम का 12 पेटी के अलावे किंगफिशर कंपनी के बीयर 118 पेटी, व्हीसिकी के नौ पेटी मौजूद थे। फिलहाल यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब को लोड कर बिहार में कहां भेजा रहा था, और ट्रक मालिक के साथ किसके इशारे पर ब्रांडेड शराब को अवैध तरीके से बिहार में खपाया जा रहा था। क्योंकि चालक ट्रक को छोड़कर फरार होने में सफल रहा। लिहाजा, कोडरमा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। और शराब माफिया तक पहुंचने के प्रयास में है।
पुलिस पदाधिकारी दिनेश मुर्मु के अनुसार रविवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर कोडरमा थाना पुलिस देर रात करीब 10 बजे कोडरमा के बागीटांड चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच अभियान लगाया। इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे रात तिरपाल लदा ट्रक जेएच-12बी-4741 बिहार रुट की और जाता दिखा। इस दौरान पुलिस ने चालक को ट्रक रोकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस पर नजर पड़ते ही चालक ट्रक को लेकर कोडरमा घाटी की और भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने भी भाग रहे ट्रक का पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख चालक कोरडमा घाटी के समीप ताराघाटी में ट्रक को छोड़कर फरार होने में सफल रहा। इसके बाद पुलिस जब्त शराब समेत ट्रक को लेकर कोडरमा थाना पहुंची।