LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के गुरुद्वारा में मनाया गया हरकृष्ण साहिब का प्रकाशोत्सव, श्रद्धालु हुए शामिल

गिरिडीहः
गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारा में सिखों के आंठवे गुरु हरकृष्ण साहिब का 367वां प्रकाशोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डा. अमरजीत सिंह सलूजा के नेत्तृव में इस दौरान गुरुद्वारा में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं समेत युवाओं और सिख समुदाय के भक्तों ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड के देहरादून से आएं रागी जत्था भाई हरप्रीत सिंह ने मौके पर जहां शब्द-र्कीतन पेश किया। तो वहीं पिछले 48 घंटे से चल रहे अखंड पाठ का समापन भी शब्द-र्कीतन के साथ किया गया। घंटो चले शब्द-र्कीतन के समापन के दौरान ही गुरुद्वारा सिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष डा. अमरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि गुरु हरकृष्ण साहिब जी सबसे कम उम्र में गद्दी हासिल करने वाले सिख समुदाय के मार्गदर्शक थे, जिन्हे पांच साल की उम्र में ही गद्दी पर बिठाया गया। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वो कठिन तप कर कई ऐसी शक्तियों को हासिल किया था। जिसे बीमारियों को ठीक किया जाता था। दिल्ली में ही जब चेचक की बीमारी ने विकराल रुप लिया, तो चेचक से ग्रसित लोगों की सेवा कर कईयों की जान बचाएं। लेकिन लोगों की जान सुरक्षित करने के क्रम में वो खुद इसके चपेट में आ गए। और वो ज्योति में समाहित हो गए। इधर प्रकाशोत्सव पर्व को लेकर गुरुद्वारा में ही लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सिख समुदाय के साथ दुसरे समुदाय के श्रद्धालुओं लंगर चखा। अनुष्ठानों को सफल बनाने में चरणजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह बग्गा, कुंवरजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह बग्गा समेत गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के कई सदस्यों की भूमिका खास रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons