सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
- सेवानिवृत प्रधानाध्यापक देवेन्द्र सिंह को दी गई विदाई, छात्राओं ने प्रस्तुत किए कई कार्यक्रम
गिरिडीह। सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक देवेन्द्र सिंह को शनिवार को विदाई दिया गया। इस मौके पर स्कूल परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जिप अध्यक्षा मुनिया देवी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइनी टोप्पो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई। वहीं स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, पचंबा हाई स्कूल की हेडमास्टर शमां परवीन समेत अन्य शिक्षकों ने उपहार देकर सेवानिवृत शिक्षक श्री सिंह को सम्मानित किया।

मौके पर सदर विधायक सोनू ने कहा कि रिटायर्ड शिक्षक देवेन्द्र सिंह ने सर जेसी बोस स्कूल को संवारने में महत्पूर्ण भूमिका निभाया और इसलिए वो छात्राओं के बीच लोकप्रिय रहे। विधायक ने कहा कि ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई क्षिकक अपने छात्रों के बीच एक पिता की तुलना में पूज्नीय बन जाते है। इधर विदाई समारोह में कई छात्राओं ने भी सेवानिवृत शिक्षक को उपहार देकर सम्मानित किया।