LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

चिटफंड में निवेश करने वालों से जानकारी लेने चार दिनों तक गिरिडीह के धनवार में रही सीबीआई की टीम

गिरिडीहः
चिटफंड कंपनी मामले की जांच में कई सालांे से जुटी सीबीआई केन्द्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो की एक टीम गिरिडीह के धनवार में भी जांच कर रही है। शुक्रवार को टीम के अधिकारियों के वापस लौटने की बात कही जा रही है। सूत्रांे की मानें तो पिछले चार दिनों से रांची से आई सीबीआई की यह टीम जांच में जुटी हुई थी। और शुक्रवार को अपना जांच पूरा कर वापस लौटी। सीबीआई रांची से आएं एसआई दिनेश टोप्पो, टीम के सहायक सुशील सिंह, रामलाल वर्मा ओर शिवशंकर रजक शामिल थे। पिछले चार दिनों से धनवार के गुंडरी पंचायत सचिवालय में जांच कर रही सीबीआई टीम को क्या मिला, यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया। लेकिन सीबीआई सूत्रों की मानें तो सीबीआई टीम के अधिकारियों ने गुंडरी पंचायत के कई ग्रामीणों के बांड पेपर और रसीद हासिल किया। जिसमें निवेशकों ने रोजवैली पर भरोषा कर करोड़ो रुपये निवेश किए थे। वहीं निवेश के बाद कंपनी छोटे-छोटे निवेशकों के पैसे लेकर फरार हो गई थी। जानकारी के अनुसार यह पहली बार हुआ कि सीबीआई किसी मामले की जांच इतने सार्वजनिक तरीके से की हो। क्यांेकि टीम के अधिकारी पिछले चार दिनों के जांच के दौरान कैंप लगाकर निवेशकों से पूरी जानकारी ली। और बांड पेपर के साथ रसीद लिया। वैसे सीबीआई जांच की जानकारी धनवार और घोड़थंबा पुलिस तक को भी नहीं है। लेकिन पांच दिनों के जांच के दौरान टीम के अधिकारियों ने रोजवेली के धनवार कार्यालय में पैसे निवेश के बाद कंपनी के बांड पेपर और रसीद लिया था। जिसे सीबीआई ने हासिल किया। इधर टीम के कैंप में अब तक जिन निवेशकों ने रसीद और बांड पेपर जमा किया। उनमें मो. रियाज, दिलीप कुमार, दशरथ राणा, विजय बरनवाल, केदार यादव, भुनेशवर साव, मो. क्यूम, मो. मासूम, कृष्णा मोदी, विजय मोदी समेत कई निवेशकों ने टीम के अधिकारियों को अपने सारे दस्तावेज सौंपे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons