सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में देवनगर के दो आरोपियों के खिलाफ गिरिडीह नगर थाना में केस दर्ज
गिरिडीहः
गिरिडीह के नगर थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने के आरोप में बिजली बोर्ड के जेई दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दोनों आरोपी शहर के देवनगर निवासी विवेक देव और ज्ञानदेव बताएं जा रहे है। जेई अमित कुमार के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को नामजद अभियुक्त बनाकर जांच में जुट गई है। थाना को दिए आवेदन में जेई अमित कुमार ने दोनों आरोपियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार को बकाया रहने के कारण इनके घर की बिजली काटने के लिए बिजली बोर्ड की टीम गई हुई थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने टीम में शामिल जेई अमित कुमार समेत कर्मियों के साथ पहले मारपीट किया। और गाली-गलौज करने के साथ दोनों आरोपियों ने जेई समेत कर्मियों को उनके वाहन समेत बंधक बना लिया। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और जेई समेत कर्मियों को देवनगर से मुक्त कराकर आई। वहीं घटना के दुसरे दिन नगर थाना में आवेदन देकर जेई ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इधर केस दर्ज कर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।