LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

दिसंबर माह का मुफ्त राशन नही मिलने से भड़के कार्डधारी

  • पूर्व विधायक के नेतृत्व में किया प्रदर्शन, डीलर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
  • हंगामे के बाद राशन डीलर ने मांगी माफी

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के पालमरुवा पंचायत के स्कूल के प्रांगण में सैकड़ों कार्डधारी दिसंबर माह का राशन नहीं मिलने पर पांच डीलर के खिलाफ पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहें थे। ग्रामीण पलमरुआ के सुबोध लाल, टेंगिया महिला समिति, सुकदेव राम, अकल बेसरा सहित पांच डीलर के खिलाफ हंगामा कर रहें थे। इस दौरान बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाडा, एमओ पवन सिन्हा मौके पर मौजूद थे।

माले के पूर्व विधायक रामकुमार यादव ने कहा पांच डीलर है जो दिसंबर माह का केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त राशन मिलता है वह राशन दिसंबर महीना समाप्त होने के बावजूद अभी तक कार्डधारियों को राशन नहीं दिया गया है। सूचना मिला है कि पालमरुवा के पांचों डीलर केंद्र सरकार का मुफ्त राशन का उठाव कर बगैर लाभुको के अंगूठे के पर्ची निकाल लिया है। कुछ मृत कार्डधारी का राशन का उठाव डीलर कर रहे है और सबंधित अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है। श्री यादव एमओ पर भड़क उठे ओर कहे अविलंब सभी कार्डधारी को राशन मुहैया कराया जाय। इस मामले की निष्पक्ष जांच उच्च अधिकारी से कराया जाय और दोषी डीलर का लाइसेंस रद्द किया जाये।

भाजपा के सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि जहां पर पूरा देश कोरोना महामारी बीमारी से गरीब एवं असहाय लोग गरीबी से जूझ रहे है वहीं डीलर मनमानी पर उतारू है। कहा कि कहीं न कहीं एमओ और उच्च पदाधिकारियों की मिलीभगत से ही ये कार्डधारियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने सरकार व जिला उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि ऐसे पदाधिकारी को हटाया जाए। तब भष्टाचार और घूसखोरी काम होगी।

हंगामें के बाद सैकड़ों कार्डधारियों से डीलरों ने हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए कहा कि आगे से ऐसी गलती नही होगी। हमलोग सही समय पर राशन वितरण करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons