LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए लगाया शिविर

स्वास्थ्य आॅन द स्पाॅट दिया गया प्रमाण पत्र

कोडरमा। कोडरमा सदर अस्पताल में दिव्यांग बोर्ड के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज के द्वारा दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं मौके पर 6 को ऑन द स्पॉट दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया गया।

मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज ने बताया कि कुछ अन्य दिव्यांगता (आंख, कान व मानसिक रोगी) से संबंधित चिकित्सक नहीं होने के कारण है , वैसे दिव्यांग जो रिम्स रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि आज कुल 24 दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बनाया गया। बता दें कि सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय में प्रत्येक माह के द्वितीय व चैथा गुरुवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाता है। इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ रंजन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons