फ्लैग मार्च निकाल कर गावां प्रशासन ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के निर्देशों का पालन करने का किया अपील
मास्क और सोषल डिस्टेंस का पालन करने का किया आग्रह
गिरिडीह। गुरुवार की सुबह गावां प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी के नेतृत्व में गावां थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गावां, पिहरा, माल्डा, समेत कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही स्वाथ्य सुरक्षा सप्ताह के आदेशों का पालन करते हुए आवश्यक सामग्रियों की दुकानें ही खुला रखने की अपील की।
इस बाबत गांव थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि फ्लैग मार्च के माध्यम से प्रखंड के तमाम लोगों से वे अपील कर रहे है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वे सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करे। साथ ही मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अति आवश्यक पड़ने पर ही वो घर से बाहर निकलें अन्यथा उन लोगों के खिलाफ वे कड़ी कार्यवाही करने को बाध्य होंगे।