LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जिप प्रधान के प्रयास से सदर अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर

कोडरमा। कोरोना महामारी में रक्त की किल्लत को दूर करने का जिला प्रधान शालिनी गुप्ता का सार्थक प्रयास रंग लाया है। रविवार को सदर अस्पताल कोडरमा के ब्लड बैंक में जज्बे को सलाम करते हुए 25 युवाओं ने 25 यूनिट ब्लड दिया। रक्तदान के लिए युवा रक्तदाताओं ने विशेष उत्साह दिखाया। सभी रक्तदाताओं को जिला प्रधान शालिनी गुप्ता, सिविल सर्जन डा एबी प्रसाद, उपाधिक्षक डा आर कुमार ने प्रमाण पत्र दिया।

संक्रमण काल में लोगों को न हो रक्त की कमी : शालिनी

मौके पर जिप प्रधान ने कहा कि कोविड संक्रमण काल में लोगों को रक्त की कमी से जूझना ना पड़े इसके लिए कैम्प के जरीए रक्त संग्रह की सार्थक शुरुआत की गई है। पन्द्रह दिनों के अन्दर एक कैम्प का आयोजन पुनः किया जाएगा जिसमें मैं स्वयं भी रक्तदान करेंगी। उन्होंने जिलावासियों से रक्तदान कर अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की अपील की। कहा कि जरुरत पर सोशल मीडिया के जरिए भी लोग मदद मांगते हैं और उसमें भी युवा वर्ग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। जिस कारण वक्त रहते लोगों की जान भी बचती है।

वैक्सीनेशन के 15 दिन तक नहीं करें रक्तदान : सिविल सर्जन

वहीं सिविल सर्जन डा एबी प्रसाद ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान करने से तीन लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है। उन्होंने वैक्सीनेशन के बाद पन्द्रह दिन तक रक्तदान नहीं करने की अपील की। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक कोडरमा में एक हजार यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है और प्रत्येक माह 100 यूनिट जरुरतमंदों को ब्लड की जरूरत होती है। जिसमें 40 यूनिट थैलिसिमिया के बच्चों को एवं डायलेसिस के 15-20 लोगों को उपलब्ध कराया जाता है। कोरोना काल में कैम्प का आयोजन नहीं के बराबर हो रहा है, स्थिति यह है कि वर्तमान में तीस से साठ यूनिट ही रक्त उपलब्ध हो पा रहा है।

ये थे मौजूद

मौके पर आनन्द कुमार आनंद, भीम साव, सुशील अग्रवाल, संजीव समीर, अजीत कुमार बर्णवाल, पोखराज गुप्ता, सहदेव यादव, राजा सिंह, रामकुमार सिंह, टैक्नीशियन मोहम्मद जफर इकबाल और प्रिय रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons