LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सीमित संसाधनों में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना चुनौती: दूबे

गिरिडीह। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ में सोमवार को ए प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने समीक्षात्मक बैठक की। बैठक मंे एएनएम से बंध्याकरण, सुरक्षित प्रसव, आंगनबाड़ी केंद्रों पर 0 से 5 आयुवर्ग के बच्चों, धात्री, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण हेतु प्राप्त लाभुकों की सूची की जानकारी संकुलवार लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्यो में कोताही नही बरतें। 17 जनवरी को केंद्र पर और 18 व 19 को घर-घर जाकर छूटे हुए 0 से 5 आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है। कोविड 19 वेक्सिन आते ही रणनीति के तहत निर्धारित दिशा निर्देशो, नियमों का अनुपालन करते हुए सुरक्षित टीकाकरण किया जाना है। जमुआ सबसे बड़ा आबादी वाला प्रखण्ड है। सीमित संसाधन में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।
बैठक में एएनएम सरिता कुमारी, फिदरिसिया कुजूर, रेखा कुमारी, मंजू कुमारी, किरण माला सिन्हा, सुप्रिया कुमारी, साबया, हाफिजा खातून, आलोक कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons